चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Nigerians Arrested : फेसबुक पर विदेशी लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट पाकर उसे स्वीकार करना मनीमाजरा के एक व्यक्ति को काफी भारी पड़ गया। उसके साथ कुल 8,72,000 रुपए की ठगी हो गई। केस दर्ज होने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेल ने गहन जांच कर 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही लड़की का फर्जी अकाउंट बना ठगी की थी। साइबर सेल ने इंस्पेक्टर हरि ओम शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली से यह गिरफ्तारी की है।
पकड़े आरोपियों की पहचान रिपब्लिक ऑफ घाना के गीडियोन सेबस्टियन(42), क्लेमेंट अफुल (33) और रिपब्लिक ऑफ आईवरीएन के मॉइस केल (30) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, 40 एटीएम कार्ड, 8 पास बुक, 4 चैक बुक्स, 5 वॉय-फॉय हॉटस्पॉट और एक डोंगल तथा 4 लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपी लड़कियों के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट खोलते थे और आगे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे।
यह भी पढ़ें : Ukraine Russia War – 17000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन बॉर्डर, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
कुछ इनके जाल में फंस जाते थे। आरोपी खुद को भारत से बाहर का निवासी बताते थे। विदेशों से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर वह ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी खुद को कस्टम और एयरपोर्ट अथॉरिटी का कर्मी बता पार्सल/गिफ्ट की क्लीयरेंस के नाम पर पैसा मांगते थे। इससे पहले एक ऐसे ही केस में पीड़ित ने आरोपियों के साथ अपनी आपित्तजनक तस्वीरें शेयर की थी। उसमें ब्लैकमेल कर आरोपियों ने मोटी रकम वसूली थी।
Nigerians Arrested : लड़की की रिक्वेस्ट आई, बिना सोचे स्वीकार की
मनीमाजरा के यशवीर सिंह को टीना फ्रांसिस नाम से किसी लड़की की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने यह स्वीकार कर ली थी। इनकी आपस में चैट शुरू हुई। लड़की ने बताया कि वह यूनाइटेड किंगडम में रहती है। दोनों ने एक दूसरे का नंबर शेयर किया और मोबाइल चैट शुरू कर दी। लड़की ने शिकायतकर्ता को महंगे गिफ्ट भेजने का लालच दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता को एक नंबर से कॉल आया। उन्हें बताया गया कि उनका पार्सल (गिफ्ट) यूके से आया है।
Nigerians Arrested : शिकायतकर्ता को इस पार्सल की क्लीयरैंस के लिए 33,500 रुपए जमा करवाने को कहा गया। रकम जमा करवाने के बाद उन्हें दो अंजान नंबरों से फिर कॉल आई। उन्हें 33,500 रुपए एक खाते में जमा करवाने को कहा गया। इसके साथ ही 1,36,500 रुपए अलग खाते में डालने को कहा गया। उन्हें दुबारा एलाना खाना नाम से किसी लड़की का कॉल आया। उसने खुद को आरबीएल बैंक कर्मी बताया।
उसने शिकायतकर्ता को पार्सल हासिल करने के लिए 1,75,000 रुपए जमा करवाने को कहा। अगले दिन फिर लड़की ने 2,35,000 रुपए किसी बीमा पॉलिसी के लिए जमा करवाने को कहा। शिकायतकर्ता ने पेटीएम से 29,000 रुपए आईसीआईसीआई बैंक को किए। शिकायतकर्ता ने कुल 8,72,000 रुपए जमा करवाए मगर पार्सल नहीं मिला। उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------