जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Murder In Jalandhar : जालंधर में दिल दहला देने वाली बड़ी वारदात सामने आई है। आदमपुर के अलावलपुर के एक नाले में युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान आदमपुर के रहने रहने वाले कुलविंदर सिंह उर्फ रिंका के रूप में हुई है, जो कि मेहनत मजदूरी करता था। हत्या के बाद शव को जलाया गया और फिर उसके नाले में फेंक दिया गया। शव मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Murder In Jalandhar : इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी मिली है कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने रिंका की हत्या की है। आरोपी ने उसका सिर काट कर जलाने के बाद शव को गंदे नाले में फैंक दिया। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस द्वारा इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। वहीं क्राइम सीन पर पहुंचे मृतक के परिवार द्वारा जमकर हंगामा किया गया।