मानसा (वीकैंड रिपोर्ट) : Moose Wala murder Case : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस हिरासत को एक अदालत ने मंगलवार को बढ़ा दिया. सूत्रों ने बताया कि अदालत ने बिश्नोई की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें : Vicious Thief Women – घर में काम करने आई महिलाओं ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, 50 तोला सोना चोरी कर हुई फरार
Moose Wala murder Case :
गैंगस्टर से चंडीगढ़ के पास खरड़ में अपराध जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी. उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी में भारी पुलिस बल के साथ यहां लाया गया. पुलिस ने बिश्नोई की 10 दिन की रिमांड मांगी थी. दिल्ली से लाए जाने के बाद उसे मानसा में एक अदालत में पेश किया गया था, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.