लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Ludhiana Bomb Blast Update : बम ब्लास्ट मामले में पुलिस ने एक लेडी कॉन्स्टेबल को भी हिरासत में ले लिया है। यह महिला बम प्लांट करने वाले मृतक आरोपी गगनदीप सिंह की करीबी मित्र बताई जा रही है। ये भी पता चला है कि लेडी कांस्टेबल लुधियाना के एक एस.पी. रैंक के अधिकारी के ऑफिस में तैनात थी।
यह भी पढ़ें : MIG-21 Crash – वायुसेना का विमान MiG-21 क्रैश, विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन
उसका गगन के साथ लिंक था और वारदात से पहले गगन ने उससे बात भी की थी। सूत्रों के अनुसार गगनदीप की ये महिला मित्र खन्ना पुलिस में कांस्टेबल है और एसपी के दफ्तर में तैनात है. गगनदीप के कॉल डिटेल की जांच के बाद खन्ना पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है.
Ludhiana Bomb Blast Update : फिलहाल ये क्लियर नहीं है कि इस महिला कॉन्स्टेबल के इस धमाके के साथ तार कैसे जुड़े हैं, इसी के साथ पूछताछ के लिए 7 और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है इन मे एक नवाशहर का बर्खास्त पुलिसकर्मी भी है जिकी नशा तस्करी मामले में लिप्त था.