राजस्थान (वीकैंड रिपोर्ट) : MIG-21 Crash : राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार को वायुसेना का एक विमान मिग-21(Mig 21) क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में Wing Commander Harshit Sinha शहीद हो गए। वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी। वहीं बताया गया कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : Ban on Celebrations – क्रिसमस-न्यू ईयर पर अलर्ट, इन राज्यों में भीड़ जुटाने पर लगाई गई है रोक
जानकारी के मुताबिक जिस जगह फाइटर जेट गिरा है, वह पाक बॉर्डर के पास है यानि प्रतिबंधित क्षेत्र है। उस क्षेत्र में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं यह इलाका Sudasari Desert National Park में है। यह एरिया मिलिट्री के कंट्रोल में है, इसलिए वहां किसी को जाने की इजाजत नहीं है।
MIG-21 Crash : हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उसी दौरान पायलट का शव मिला। वायुसेना ने बताया कि हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया। भारतीय वायुसेना के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, “मिग 21 Aircraft Training के लिए उड़ान भरा और हादसे का शिकार हो गया।