नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मनप्रीत सिंह चड्ढा को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। मोंटी चड्ढा को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया, जब वो फुकेट जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। बता दें कि मनप्रीत चड्ढा शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का बेटा है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को उसके विदेश भागने की भनक लग गई थी। इसके बाद से ही एजेंसियां उसकी हरकत पर नजर बनाए हुए थी। बुधवार को जब वो फुकेट जाने के लिए इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि आरोपित मनप्रीत चड्ढा के खिलाफ कई लोगों ने धोखाधड़ी की शिकायत दी थी कि उसने कई रियल एस्टेट कंपनियां बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूली और उन्हें फ्लैट देने का वादा किया था, जो झूठा निकला। बड़ी संख्या में निवेशकों ने दर्ज शिकायत में मनप्रीत चड्ढा पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। 2012 में पिता पॉन्टी चड्ढा और चाचा हरदीप की आपसी गोलीबारी में हुई मौत के बाद मनप्रीत चड्ढा ने कारोबार की जिम्मेदारी संभाली थी।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------