उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Lakhimpur Violence Exposed : CM Yogi Adityanath ने बदायूं जिले की सहसवान विधानसभा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, UP में सपा की सरकार आते ही दंगों की शुरुआत हुई. सपा सरकार ने राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया जबकि हमारी सरकार ने आतंकियों और अपराधियों को उनके उचित स्थान पर पहुंचाया. CM योगी मंगलवार को बदायूं जिले के दौरे पर थे.
उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार में नौकरी निकलती थी तो एक परिवार के सारे सदस्य वसूली को निकल पड़ते थे. हमारी सरकार ने बिना किसी भ्रष्टाचार के 4.5 लाख नौजवानों को नियुक्ति दी. CM ने कहा कि, पिछली सरकारें गोकशी और अवैध बूचड़खाने चलवाती थीं और हमारी सरकार ने गोकशी और अवैध बूचड़खाने बंद कराए. हमारी सरकार ने गोकशी बंद कराकर गोसेवा का कार्य शुरू किया. CM Yogi Adityanath ने कहा कि, हमारी सरकार ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया.
यह भी पढ़ें : Threat To Modi & Yogi – PM मोदी और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने ट्विटर से मांगी जानकारी
Lakhimpur Violence Exposed : प्रदेश में आज कोरोना खात्मे की कगार पर है. UP में कोरोना काल में विपक्ष सेल्फ क्वारन्टीन था. कोरोना काल में विपक्ष का कोई नेता घरों से निकला तक नहीं. विपक्ष होम आइसोलेशन में रहे. चुनाव में भी जनता ऐसे ही जवाब देगी.योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव की सरकार पर जमकर हमला किया. CM ने कहा कि, पिछली सरकारों में किसानों का शोषण होता था. हमारी सरकार में प्रदेश में 2.46 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.
पिछली सरकार में उनका खानदान ही प्रदेश था. वे अपने परिवार के विकास में ही लगे रहे. पेशेवर अपराधियों को पिछली सरकार में संरक्षण मिलता था.’उन्होंने आगे कहा कि, जो लोग अयोध्या में भगवान राम के मंदिर पर प्रश्नचिन्ह लगाते थे, वे आज अयोध्या की दिवाली को देखकर हैरान हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराई है. UP में अब तक 13 करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन किया जा चुका है.
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------