बेंगलुरु (वीकैंड रिपोर्ट): कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उस पर 22 खुफिया कैमरों और प्राइवेट डिटेक्टिव से निगरानी कराना पति को महंगा पड़ गया। बिना किसी गलती के जासूसी की जानकारी मिलने पर गुस्साई पत्नी ने अपने पति के सिर को क्रिकेट के बैट से फोड़ डाला। अब इस कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी है। महिला का पति पेशे से सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। पत्नी का कहना है कि वह अपने 44 वर्षीय पति के संदिग्ध व्यवहार को अब और ज्यादा सहन नहीं कर सकती हैं। उधर, पति सुदर्शन (बदला हुआ नाम) ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने क्रिकेट बैट से हमला कर उसके खूबसूरत चेहरे को बर्बाद कर दिया है। सुदर्शन और विनाया की उम्र में 11 साल का अंतर है। कुछ साल पहले सुदर्शन ने विनाया पर शक करना शुरू किया। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त कार्यालय में काउंसलर विनिता सहयावानी ने कहा, सुदर्शन ने घर के अंदर और किचन में छोटे-छोटे कैमरे लगा रखे थे और उसे अपने फोन के ऐप से लिंक कर रहा था। वह लगातार कैमरे की फीड पर नजर रखता था। विनाया जब घर से बाहर जाती तो एक प्राइवेट डिटेक्टिव उनका पीछा करता था। कई बार सुदर्शन खुद भी विनाया का पीछा करता था। सुदर्शन ने इसके लिए शक्तिशाली एसएलआर कैमरा खरीदा था। सुदर्शन ने एक मोबाइल गिफ्ट किया था जिसमें जासूसी ऐप लगा था।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------