उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : लखनऊ में तालकटोरा स्थित किंग होटल में कोरोना नियमों की अनदेखी कर प्रेमी जोड़ों को ठहराया जा रहा था. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही होटल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया. पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं होटल को सील भी कर दिया गया है.
एसीपी बाजारखाला विजय राज सिंह का कहना का है राजाजीपुरम लवकुश पर किंग होटल स्थित है. जानकारी मिली थी कि इस होटल में लड़के-लड़कियों को रोका गया है. इसके बाद कार्रवाई करने पुलिस पहुंची. जांच में तीन प्रेमी जोड़े होटल में मिले. एसीपी के अनुसार होटल मैनेजर ने उनसे आईडी कार्ड लिए थे लेकिन रजिस्टर में एंट्री नहीं कराई थी.
पुलिस ने प्रेमी जोड़ों से पूछताछ की और उनका पक्ष सुनने के बाद उन्हें समझाकर छोड़ दिया गया. वहीं पुलिस ने मैनेजर नावेद और एक कर्मचारी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. होटल को भी सील कर दिया गया है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------