चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Firing in Chandigarh Court : चंडीगढ़ कोर्ट में शनिवार को पंजाब पुलिस के निलंबित एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। इसी मामले में दोनों पक्ष शनिवार को चंडीगढ़ फैमिली कोर्ट में पहुंचे थे। आरोपी की पहचान निलंबित एआईजी मानवाधिकार मालविंदर सिंह सिद्धू के तौर पर हुई है। मरने वाला दामाद हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस था। ससुर ने अपने दामाद पर एक के बाद एक 5 फायर किए जिसमें से 2 गोलियां उसे लगी हैं. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है।
करीब डेढ़ महीने पहले ही फैमिली कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाने के लिए एक अधिवक्ता धीरज ठाकुर को नियुक्त किया गया था। शनिवार को करीब 12 बजे ही लड़के पक्ष की तरफ से आईआरएस ऑफिसर हरप्रीत सिंह अपने माता-पिता के साथ समझौता लिखकर फैमिली कोर्ट में पहुंच गया था। लड़की पक्ष वाले करीब डेढ़ बजे कोर्ट में पहुंचे थे।
Firing in Chandigarh Court : कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी। इसी बीच आरोपी ससुर ने वॉशरूम जाने की बात कही। दामाद हरप्रीत ने ससुर से वॉशरूम जाने की बात पर कहा कि चलिए मैं आपको रास्ता बताता हूं। फिर दोनों वॉशरूम के लिए निकले और आरोपी ससुर मालविंदर ने बंदूक निकाली और एक के बाद एक 5 फायर कर दिए। इनमें से दो गोलियां हरप्रीत को लगीं। वहीं दो गोलियां यूं ही चलीं गई और एक गोली पीछे लगे दरवाजे में जा धंसी. गोली चलने की आवाज के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद वकील भागकर आए और आरोपी ससुर को एक कमरे में बंद कर दिया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------