अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट) : Fire in Bank at Amritsar : कोतवाली थाने के अधीन पड़ते चौक फरीद के पास Bank of India के Record Room में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण बिजली की तारों में Short Circuit को बताया जा रहा है। बेसमेंट में लगी बैटरियों के कारण आग बुझाने पहुंचे Fire Brigade के कर्मियों को कई बार करंट के तेज झटके भी लगे। बेसमेट में बैंक के पुराने रिकार्ड रखे होने के कारण बार बार आग की लपटें उठती रही।
यह भी पढ़ें : FIR Against Punjab Police’s 4 ASI – जालंधर देहात पुलिस हुई शर्मसार, 4 ASI पर दर्ज हुई FIR
आग लगने की शिकायत मिलते ही Fire Brigade और पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। शाम तक Fire Brigade की 4 गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी रही। Fire Officer Jagmohan Singh ने बताया कि ब्रांच की बेसमेंट टी शेप में है। साथ ही बेसमेट के अंदर कुल 32 बैटरी लगी होने के कारण Fire Brigade कर्मियों को पानी की बौछार करने के दौरान करंट के झटके लग रहे हैं।
Fire in Bank at Amritsar : मौके पर मौजूद राम प्रकाश ने बताया कि सुबह अचानक Bank of India की ब्रांच की बेसमेंट से धुआं निकलना शुरू हो गया। उन्होंने तुरंत Bank Management और Fire Brigade को घटना के बारे में जानकारी दी। 10 मिनट के भीतर Fire Brigade की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों के सहयोग से Fire Fighters ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन बेसमेंट से कुछ देर बाद फिर से धुआं और आग की लपटें निकलने लगी। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि घटना स्थल पर बैंक का पुराना रिकार्ड पड़ा होने के कारण बार-बार आग की लपटें निकलती रही।
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------