जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : FIR Against the Constable in Vigilance : जालंधर के थाना आदमपुर की चौकी जंडू सिंघा के इंचार्ज सुखदेव सिंह और सिपाही हरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनो पर आरोप है कि एक युवक को जब्री हिरासत में रखा और ड्रग तस्करी का केस दर्ज करने धमकी देकर उससे रिश्वत मांगी। विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मामले की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर चौकी इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विजीलैंस ब्यूरो के SSP. Diljinder Singh Dhillon ने बताया कि नूरपुर निवासी शरणजीत ने विजीलैंस ब्यूरो में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वे पहले निज़ामूद्दीन पुर गांव में किराए पर रहता था। वह ड्राईवरी करता था। इस दौरान वे नशा करता रहा। लेकिन पिछले काफी समय से उसने नशा छोड़ दिया और नशा छुड़ाओ केंद्र से दवा लेता रहा।
यह भी पढ़ें : Recruitment Scam – पंजाब पुलिस भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, सैकड़ों युवकों का BSF चौक में धरना प्रदर्शन, लगाया जाम
FIR Against the Constable in Vigilance : SSP. Diljinder Singh Dhillon ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 नवंबर को जब वह नशा छुड़ाओ केंद्र से दवा लेकर लौट रहा था तो गांव कोटला के निकट जंडू सिंघा पुलिस कर्मचारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। चौकी ले जाकर उसके साथ मारपीट की और धमकाया गया कि वे तस्करों को पकड़वाए नहीं तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा। शिकायतकर्ता शरणजीत को छोडने के लिए 60 हज़ार की रिश्वत सिपाही हरदीप सिंह ने मांगी और फिर उसे चौकी इंचार्ज के पास ले जाया गया। चौकी इंचार्ज सुखदेव सिंह ने धमकाया कि वे 11 नवंबर की सुबह 25 हज़ार रूपए ले आए तो उसका मोटर साईकल और मोबाइल वापस दिया जाएगा नहीं तो ड्रग तस्करी का केस दर्ज किया जाएगा।
SSP. ने बताया कि शिकायत मिलने पर DSP Dalbir Singh द्वारा चौकी में छापेमारी की गई तो शरणजीत का मोटर साईकल और मोबाईल थाना से बरामद कर लिया गया। आरोप साबित होने पर आरोपी चौकी इंचार्ज सुखदेव सिंह और सिपाही हरदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के अधीन केस दर्ज किया है। आरोपी चौकी इंचार्ज और सिपाही की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/BLC1S209t5CLqAaHcVGeYH
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------