जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : जालंधर के मकसूदां के पास पड़ते ग्रेटर कैलाश में मंगलवार सुबह डबल मर्डर हो गया है। यहां एक निर्माणाधीन कोठी में दो मजदूरों की लाशें मिली है। मृतकों की पहचान कोमल और राम स्वरूप के रूप में हुई है। दोनों के सिर पर बेरहमी से बार किया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह कोठी में आए अन्य मजदूरों ने दोनों के शवों को खून से सनी हालत में देखा। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे इलाके के पार्षद पति प्रितपाल सिंह ने बताया कि वे सुबह रूटीन में सैर करने जाते हैं जैसे ही वह घर पहुंचे तो लेबर के आदमी उनके पास आए और बोले कि साइट पर कत्ल हो गया है । जैसे ही पार्षद पति साइट पर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल कर बुलाया ।
उन्होंने बताया कि इलाका में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और पुलिस जांच कर रही है रही बात मर्डर की तो यह लेबर का आपस का कोई लेन-देन का मामला लगता है ठेकेदार प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे लेबर के आदमियों ने उन्हें फोन करके बताया कि कोठी के अंदर कत्ल हुआ है तो उन्होंने बाकी लेबर को बाहर रुकने के लिए कहा और खुद वहां पहुंचकर पुलिस को फोन कर वहां बुलाया । ठेकेदार ने बताया कि दोनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं ।
वहीं इस मामले में एसीपी नार्थ सुखजिंदर सिंह ने कहा कि यहां पर कोठी बनाने का काम चलता था और दोनों ही व्यक्ति इसी कोठी में रह रहे थे। एसीपी ने बताया कि उनको शक है कि रात को कुछ लोगों ने इनको ज्वाइन किया था। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। उन्होंने बताया कि इनके पास जो कपड़े थे उसी से इनको बांधकर मारा गया है । एसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपीयों की तलाश की जा रही है।
Please Like our page on facebook – www.facebook.com/weekendreport