जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Cylinder Blast In Maqsooda : जालंधर की मकसूदा सब्जी मंडी में धमाके की आवाज से पूरी मार्केट दहल उठी और दुकान का गेट उखड़ कर बाहर आ गिरा। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। जानकारी के मुताबिक मंडी में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ था। यह धमाका मंडी मार्केट कमेटी के दफ्तर के नजदीक स्थित दुकान नंबर पांच की बेसमेंट में हुआ। यहां तीन सिलिंडर रखे थे। यह भी पढ़ें : Threatened to kill PM Modi – NIA को हत्याकांड की जांच करने के दिए निर्देश, आरोपियों ने PM मोदी को दी धमकी
जानकारी के मुताबिक दुकान के पास एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था, जो बुरी तरह से घायल हो गया। इसकी पहचान गुलशन कुमार के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सिलिंडर लीक होने की वजह से माचिस जलाते ही धमाका हो गया।
Cylinder Blast In Maqsooda : मार्केट कमेटी के दफ्तर के नजदीक इस दुकान में तीन सिलिंडर रखने का क्या काम था। मंडी में सिर्फ धांधली के कारण अव्यवस्था चल रही है जो लगातार बढ़ रही है। मंडी में सिर्फ सब्जी और फलों का बाजार सजता है तो तीन सिलिंडर किस लिए रखे गए थे लेकिन मंडी में आढ़ती व मार्केट कमेटी के कुछ अधिकारियों में चल रही धांधली के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यह भी पढ़ें : Shaganpreet Filed Petition – सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः शगनप्रीत को जान का खतरा, हाईकोर्ट में याचिका दायर