जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Broken Glass of Vehicles : जालंधर के संतोखपुरा में दुकानों के बाहर आसपास के लोगों की खड़ी छह गाड़ियों के शीशे सुबह टूटे मिले। घटना के बाद से लोग गुस्से में हैं। सुबह छह बजे लोगों ने कारों के शीशे तोड़े जाने की सूचना पुलिस को दी और पुलिस तीन घंटे बाद नौ बजे मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : Cylinder Blast In Maqsooda – मकसूदा सब्जी मंडी में फटा सिलिंडर, एक घायल
Broken Glass of Vehicles :
पुलिस ने लोगों के बयान लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि पुलिस जान-माल की सुरक्षा तो छोड़ो सूचना देने के बाद भी समय पर नहीं पहुंचती है।