इलाहाबाद (वीकैँड रिपोर्ट): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया। पुलिस ने अपहरणकतार्ओं को फतेहपुर से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, बरामद युवती का नाम रूबी है, जो अमरोहा जनपद की रहने वाली है और युवक का नाम शमीम अहमद है, जो मुरादाबाद का रहने वाला है। दोनों आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी करने जा रहे थे, तभी यूपी 20 बीएच 7786 नंबर वाली गाड़ी ने दोनों का अपहरण कर लिया। दोनों को फतेहपुर के खागा बॉर्डर के पास से बरामद किया गया। इससे पहले प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि युवक-युवती को फतेहपुर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। कल्याणपुर पुलिस ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान गाड़ी को पकड़ लिया।]]>
Allahabad Bou And Girl daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news High Court jalandhar news Kidnapped news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport