लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Blast in Ludhiana Court : दिल्ली के बाद अब पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है 4 जख्मी बताए जा रहे हैं. वहां हर तरफ अफरा तफरी मच गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धमाका कैसे हुआ. फिलहाल वहां पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें : Grenade Blast in Pathankot – पठानकोट में आर्मी गेट के पास ग्रेनेट ब्लास्ट, पुलिस ने पूरे क्षेत्र में जारी किया हाई अलर्ट
ब्लास्ट परिसर के दूसरे फ्लोर पर हुआ है. धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ. कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही है, इसलिए कोर्ट में ज्यादा भीड़ नहीं थी.जबरदस्त धमाके ने 6 मंजिला इमारत को हिला कर रख दिया था. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह धमाका कोई बम ब्लास्ट है या सिलेंडर फटा है.