जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Robbery in Jalandhar : जालंधर के इस समय की बड़ी खबर आ रही है। ग्रीन मॉडल टाउन स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार सुबह दिनदहाड़े लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। नकाब पहन कर आए चार लुटेरों ने दातर दिखाकर कैशियर से 16 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। जाते समय वह बैंक का डीवीआर भी साथ ले गए, जिसमें CCTV फुटेज कैद हुई थी।
यह भी पढ़ें : SHO Absconding in Bribery Case – रिश्वत मामले में थाने का SHO फरार, विजीलैंस अफसरों पर चढ़ाई कार
Bank Robbery in Jalandhar : सूचना के बाद कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:30 बजे चार लुटेरे बैंक के अंदर घुसे और उन्होंने कैशियर के गर्दन पर दातर रख दिया। उसके बाद उससे 16 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में अलर्ट करवा दिया है और लुटेरों की तलाश शुरू की जा रही है।