हमीरपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : SHO absconding in bribery case : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रिश्वत के आरोपी SHO को रंगे हाथ गिरफ्तार करने पहुंची Vigilance Team पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। Vigilance Team ने सड़क से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। आरोपी की गाड़ी विजिलेंस ने हमीरपुर पुलिस की मदद से बरामद कर ली है। आरोपी SHO अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें : Assembly Election 2022 – कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, चुनाव से पहले कई मंत्री और विधायक BJP में हो सकते हैं शामिल
विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में हत्या के प्रयास की शिकायत दर्ज करवा दी है। विजिलेंस को मिली शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोप लागाया कि SHO Nadaun Neeraj Rana ने मवेशियों को पठानकोट लेकर जाने की अनुमति देने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और पैसा न देने पर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
SHO absconding in bribery case : शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने SHO को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सूत्रों के अनुसार आरोपी SHO अपनी निजी कार से मौके पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ले ली। जब विजिलेंस की टीम उसे दबोचने के लिए आगे बढ़ी तो वह अपनी कार में बैठ गया और टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए फरार हो गया। SP Vigilance Mandi Range Rahul Nath ने इसकी पुष्टि की है। हमीरपुर पुलिस के अनुसार आरोपी को जिले से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।