गढ़शंकर (वीकैंड रिपोर्ट) : Attack on AAP MLA : पंजाब की गढ़शंकर विधानसभा से AAP के MLA जयकृष्ण सिंह रोड़ी पर बंगा रोड पर कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। इसके कारण उनकी कार के शीशे टूट गए। कार में विधायक जयकृष्ण भी मौजूद थे। हमले में वह बाल-बाल बचे।
यह भी पढ़ें : Bank Robbery in Jalandhar – जालंधर में पंजाब नेशनल बैंक में दिन-दहाड़े पड़ा डाका, 16 लाख 93 हजार की लूट
गढ़शंकर पुलिस ने विधायक की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। AAP MLA जयकृष्ण सिंह रोडी ने बताया कि वह रात कार में सवार होकर अपने निवास स्थान पर लौट रहे थे जब वह निजी कार में धार्मिक स्थल बाबा मठ-निरंकारी भवन के पास पहुंचे तो एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
Attack on AAP MLA : कार से निकल कर बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। इसके कारण उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए। उन्होंने बताया कि गढ़शंकर पुलिस ने सूचना पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गढ़शंकर के गोगो गांव के एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।