चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना पूरे देश में कोहराम मचा रहा है जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वीकैंड कर्फ्यू लगा दिया है। दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश ने भी रविवार को पूरे राज्य में बंद करने का एलान कर दिया है। इसके बाद अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी वीकैंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।
शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक चंडीगढ़ में वीकैंड कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों पर विराम लगाने की कवायद में यह कदम प्रशासन द्वारा उठाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल एमर्जंसी व जरुरी सेवाओं को ही जारी रखने की अनुमति होगी बाकी सब कुछ बंद रहेगा।
यूके स्ट्रेन बन रहा है चिंता का कारण
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शुक्रवार को चंडीगढ़ के पांजाब राजभवन में कोविड-19 वार रुम में स्थिती का जायजा लेने के बाद ये आदेश जारी किए। इस पहले प्रशासन द्वारा सुखना लेक व रॉक गार्डन जैसे स्थानों को पहले ही बंद किया जा चुका है। नए आदेशों के अनुसार अब मार्केट, माल व जिम भी शनिवार व रविवार को बंद रहेंंगें। श्री बदनौर ने लोगों के मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने व समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
पीजीआई के प्रवक्ता के अनुसार चंडीगढ़ में युके स्ट्रेन के 60 फिसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अगर हालात ऐसे ही रहे तो चंडीगढ़ में दौबारा पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------