चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : आईएएस अधिकारी विनी महाजन को पंजाब की नई मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। विनी महाजन डीजीपी दिनकर गुप्ता की पत्नी हैं। जबकि निवर्तमान मुख्य सचिव करण अवतार सिंह को स्पेशल चीफ सेक्रेटरी गवर्नेंस रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीवांसेज लगाया गया है। वे 31 अगस्त को सेवामुक्त हो रहे हैं।
पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी बनी है विनी महाजन
1987 बैच की आईएएस विनी महाजन अभी तक इन्वेस्टमेंट प्रमोशन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एव वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव व गवर्नेंस रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीवांसेज की अतिरिक्त मुख्य सचिव पद की अहम जिम्मेदारियां संभाल रही थीं।
लेकिन अब सरकार ने विनी महाजन के कंधों पर मुख्य सचिव जैसे पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। इसके बाद श्रीमति महाजन पंजाब की पहली महिला चीफ सेक्रेटरी बन गई है श्रीमति महाजन के मुख्य सचिव बनने के बाद अगर ये कहा जाए की पंजाब की सरकारी व्यवस्था एक शक्तिशाली जौड़े को सौंप दी गई है तो कोई अतिशोक्ति नहीं होगी।
Please Like Our Page www.facebook.com/weekendreport
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------