मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) : Vicky Middukhera Murder Case : यूथ अकाली नेता विक्रम सिंह विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के करीब 11 महीने के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। इसमें गैंगस्टर भूप्पी राणा, सज्जन उर्फ भोलू, अनिल लट्ठ, अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी, गैंगस्टर अमित डागर और कौशल चौधरी का नाम शामिल है। इन आरोपियों पर धारा 302, 120बी और 34 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : CBI busted the Fraud Gang : 100 करोड़ दो राज्यपाल बनो…इस झांसे के सहारे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Vicky Middukhera Murder Case : एसआईटी करीब 11 महीने से इस मामले की जांच कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस खुद सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर आई थी। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में शामिल वाहन से लेकर हथियार तक बरामद किए थे। हालांकि जिला अदालत में दायर आरोप पत्र में आर्मेनिया की जेल में बंद गौरव यादव उर्फ लक्की, सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगनप्रीत समेत कई आरोपियों के नाम नहीं हैं, क्योंकि अभी तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वहीं अभी तक चौथे शूटर की पहचान नहीं पाई है।