मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- CBI busted the Fraud Gang : केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने राज्य सभा सीटों और राज्यपाल पद का झूठा वादा करके लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में जिन लोगों को नामजद किया गया उनके नाम हैं कमलाकर प्रेमकुमार बंदगर, रवींद्र विट्ठल नाइक, महेंद्र पाल अरोड़ा, अभिषेक बूरा और मोहम्मद एजाज खान।
यह भी पढ़ें : Aadhar Card-Voter ID Link Case : कांग्रेस नेता सुरजेवाला को झटका, सुप्रीम कोर्ट का याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
इनका एक साथी भाग गया हुआ है। फरार आरोपी के खिलाफ जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमला करने के आरोप में स्थानीय पुलिस थाने में एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है। प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपियों ने राज्यसभा की सीट दिलवाने, राज्यपाल के रूप में नियुक्ति करवाने और केंद्र सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों के अधीन आने वाली विभिन्न सरकारी संस्थाओं का अध्यक्ष बनवाने का झूठा आश्वासन देकर आम लोगों से भारी-भरकम राशि ऐंठने की साजिश की।
CBI busted the Fraud Gang : एफआईआर में बताया गया है कि सीबीआई को अपने सूत्र से पता चला कि बूरा ने बंदगर से चर्चा की थी कि कैसे नियुक्तियों में ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ निभाने वाले उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ बूरा के कथित संबंधों का इस्तेमाल काम निकलवाने के लिए किया जा सकता है।