चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Uproar in Municipal Corporation House meeting : चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। पार्षदों की आपसी बहस के बाद मामला शांत हो गया। वहीं बैठक शुरू होते ही डॉ. आंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा से मांगी मांगने की अपील की। वहीं बिजली बोर्ड के निजीकरण को लेकर आप और कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। बैठक में विकास कार्य के एजेंडे कम हैं और निगम का राजस्व बढ़ाने वाले एजेंडे ज्यादा हैं। इसमें एक कनाल या उससे अधिक एरिया के लिए टर्शरी ट्रीटेड (टीटी) कनेक्शन लेना जरूरी है। यह एजेंडा पिछले बैठक में भी आया था लेकिन हंगामा के चलते उस पर चर्चा नहीं हुई थी।
पार्षदों में हाथापाई की नाैबत आ गई है। नामिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को वोट चोर कह रहे थे। वहीं, अनिल मसीह वेेल में आकर बोले कि राहुल गांधी भी जमानत पर हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------