चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): त्यौहारी सीजन शुरू होते ही फूड डिपार्टमैंट सक्रिय हो गया है। जगह-जगह छापेमारी कर मिलावटी सामान जब्त किया जा रहा है। विभाग ने हल्लोमाजरा इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-1 से भारी मात्रा में नकली घी जब्त किया। घी ब्रांडेड पैकेट में पैक किया गया था। जब्त की गई घी की मात्रा 350 किलो बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच और फूड एंड सेफ्टी डिपार्टमैंट ने मिलकर यह रेड की। मौके से एक हैल्पर और सप्लायर को पकड़ा गया है। बरवाला से यह नकली घी चंडीगढ़ में सप्लाई होता था। बताया जा रहा है कि नकली माल सप्लाई करने की एक बड़ी चेन है। पकड़े गए लोगों से और नाम भी सामने आए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
5 फूड अफसरों की टीम बनाई
डिपार्टमैंट ने 5 फूड अफसरों की टीम बनाई है जो रोजाना दुकानों पर जाकर दूध व मिठाइयों के सैंपल भर रहे हैं। पिछले दो हफ्तों से रोजाना जांच हो रही है। अभी तक की छापेमारी में यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी मात्रा में नकली माल जब्त किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------