चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने ऐलान किया कि पंजाब हैल्थ व्यवस्था निगम के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में मिल रही सेहत सेवाओं पर पूरानी दरों पर ही लागू रहेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोविड दौरान बिगड़ी स्थिति को ध्यान में रखते पंजाब हैल्थ सिस्ट निगम के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में इलाज में 15 फीसदी बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को मानक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी अस्पतालों में पहले वाली दरों ही लागू रहेंगी। सेहत मंत्री ने बताया कि पुरानी दरों संबंधित नई हिदायतें सभी सिविल सरजनें को जारी कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के जरूरतमंद लोगों को तीसरे स्तर की मल्टी -स्पैशलिस्ट अस्पतालों में मिलने की सेवाओं मुहैया करवाने के लिए ‘सरबत सेहत बीमा योजना ’ के तहत सेहत पैकेजें को 1393 से बढ़ा कर 1579 किया गया है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------