चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कुछ दिनों की बारिश के बाद उमस और गर्मी ने फिर से कहर बरसाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत के अलग अलग राज्यों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में नमी वाला मौसम है। मौसम विभाग अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश से चिलचिलाती धुप से छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 26, 27 और 28 अगस्त को पंजाब और चंडीगढ़ में अच्छी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अगस्त को कई इलाकों में बारिश के संकेत दिए हैं, मंगलवार को भी कुछ इलाकों में बादल छाएंगे, हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश एक-दो जगह होने की संभावनाएं हैं। इसी के साथ पंजाब समेत इसके पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसका असर पंजाब के क्षेत्रीय इलाकों में भी दिखेगा।
हालांकि पंजाब समेत उत्तर भारत में अगले 36 घंटों तक बारिश के आसार है, पिछले हफ्ते मानसून इन राज्यों में सक्रिय था। अब दक्षिण पश्चिम मानसून एक्टिव है। हालांकि कुछ इलाकों में आंशिक बादल छाने के अलावा हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वही दूसरी और बीते दिनों चंडीगढ़ में बारिश के कारण सुखना लेक के गेट खोलने पड़े थे जिससे कई इलाकों में पानी भर गया था। अगर ऐसे ही रहा तो एक बार फिर झील से पानी निकालने के लिए फ्लड गेट खोलने पड़ेंगे, पहले भी वहां का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------