चंडीगढ़/पंजाब (वीकैंड रिपोर्ट) : Sunil Jakhar joins BJP : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली स्थित BJP हेडक्वार्टर में अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है. गुजरात के बाद अब पंजाब में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस का साथ एक के बाद एक दिग्गज राजनेता छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Jail to Navjot Sidhu – नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल सश्रम कारावास की सजा, जाएंगे जेल, जाने क्या है पूरा मामला
जेपी नड्डा ने कहा, ‘मैं सुनील जाखड़ का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं. वह एक अनुभवी नेता हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में नाम बनाया है. मुझे भरोसा है कि वह पंजाब बीजेपी में बड़ी भूमिका निभाएंगे. वह पंजाब में BJP को मजबूत करेंगे. BJP में शामिल होने से पहले सुनील जाखड़ भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि मेरे कांग्रेस से कोई नए संबंध नहीं है. मेरी तीन पीढ़ियां कांग्रेस में रह चुकी हैं. मैंने इस परिवार को यूं ही छोड़ने का निर्णय नहीं लिया.
Sunil Jakhar joins BJP : पंजाब को धर्म, जाति आदि के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि पुराना रिश्ता किसी वजह से टूटा. सुनील जाखड़ ने 3 दिन पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. अब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पंजाब कांग्रेस में उनकी गिनती दिग्गज नेताओं में होती थी. पार्टी से कई दिनों चली नाराजगी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.