चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Suicide in Chandigarh : चंडीगढ़ में SBI Bank Manager ने आत्महत्या कर ली। Sector-42C स्थित मकान में उसका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पाकर पहुंची Sector-36 थाना पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कमरे के अंदर एक Suicide Note बरामद भी मिला है। पुलिस ने Suicide Note के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Voting Compitition Program by Govt. – आओ लोकतंत्र का जश्न मनाए के अंतर्गत ज़िला स्तर पर करवाए जाएंगे विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं
Sector-42 में रहने वाले 42 वर्षीय लोकेश्वर दयाल जो मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के रहने वाला था। मृतक के पास से मिले Suicide Note पर लिखा था कि मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं। पुलिस के अनुसार वह Sector-17 स्थित SBI ब्रांच में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात था। जिस वक्त लोकेश्वर दयाल ने यह खौफनाक कदम उठाया उस समय घर पर कोई नहीं था।
Suicide in Chandigarh : उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। जबकि, बहन के कॉल करने जवाब नहीं देने पर उसने किसी रिश्तेदार को घर भेजा। जहां उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बंद है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना Beat Box पर तैनात Constable Sandeep को दी। Sector-36 थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------