चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Sidhu Resignation Update : पंजाब कांग्रेस में उठे भूचाल को शांत करने में जुटी Congress High Command ने कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और राजा वडिंग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी High Command ने परगट सिंह और राजा वडिंग की ड्यूटी नवजोत सिद्धू को मनाने के लिए लगाई है। इसके लिए दोनों मंत्री नवजोत सिद्धू से फिर मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें : Govt. will Pay Electricity Bill – CM चन्नी ने किया ऐलान, 50 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल भरेगी सरकार
Punjab Congress के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिद्धू आज Social Media में एक्टिव हुए। सिद्धू ने एक Video Post करते हुए अपनी मन की बात कही। जिसमें उन्होंने दागी नेताओं और अफसरों के साथ साथ सरकार पर भी निशाना साधा है। इस वीडियो के बाद Congress High Command सिद्धू से खफा बताया जा रहा है।
Sidhu Resignation Update : CM चन्नी ने कहा है कि Congress High Command से बातचीत के बाद सिद्धू को मनाने के लिए 2 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें सिद्धू से बात करने के लिए कैबिनेट मंत्री परगट सिंह और राजा वडिंग को जिम्मेदारी सौंपी है। ये दोनों मंत्री सिद्धू के खासे नजदीकी हैं। उधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि वे सिद्धू के साथ बैठ कर सभी मसले सुलझा लेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------