
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- school holidays : पंजाब में इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 15 जनवरी तक शीतलहर से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है, जबकि 17 और 18 जनवरी को कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है।
भीषण ठंड के चलते लोगों को घर से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग और पंजाब सरकार ने नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
school holidays : स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग तेज
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंजाब में स्कूलों की सर्दी की छुट्टियों को बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही है। वहीं, चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले ही स्कूलों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब सरकार भी जल्द ही ऐसा ही फैसला ले सकती है।

इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, रांची और जम्मू जैसे शहरों में भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





