चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Razia Sultana Resign : एक दिन पहले ही Punjab Cabinet की शपथ लेने वाली Razia Sultana ने भी इस्तीफा दे दिया है. Razia Sultana को जलापूर्ति एवं स्वच्छता और महिला एवं Ministry of Child Development मिला था. उन्होंने कहा कि सबको पता था कि कुछ गड़बड़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें : Sidhu Resign from Congress President – नवजोत सिद्धू ने प्रधानगी से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को इस्तीफे के साथ एक चिट्ठी भी लिखी
उन्होंने कहा कि Navjot Singh Sidhu असूलों के आदमी हैं. उनको कोई लालच नहीं है. वो पंजाब और पंजाबियत के लिए लड़ रहे हैं. Razia Sultana, Navjot Singh Sidhu के सलाहकार Mohamed Mustafa की पत्नी हैं. Razia Sultana जिन्होंने दो दिन पहले Punjab के Cabinet मंत्री के रूप में पदभार संभाला था,
यह भी पढ़ें : Illegal Drugs for sale in Jalandhar- पुलिस ते नशा तस्करां दी यारी दा सिट्टा… रामां मंडी, दकोहा, सूर्य एंक्लेव विच्च आराम नाल मिल जांदे अवैध शराब ते चिट्टा
Razia Sultana Resign : उन्होंने “Navjot Singh Sidhu के साथ एकजुटता में” इस्तीफा दे दिया, इससे पहले आज पहले Punjab Congress President के रूप में पद छोड़ दिया है। Razia Sultana से पहले Gulzar Inder Chahal ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख Navjot Singh Sidhu के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष के रूप में पद छोड़ा दिया है।