चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab police Suspension Orders : पंजाब के CM Charanjit Singh Channi के बेटे की शादी के लेडीज संगीत में सुरक्षा में चूक के आरोप में CIA Incharge समेत 4 मुलाजिमों को निलंबित कर दिया गया है। DGP ने IPS अधिकारी Sartaj Singh Chahal को 2 महीने में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। CM चन्नी के बेटे की शादी से पहले एक नामी मैरिज पैलेंस में लेडीज संगीत पार्टी रखी गई थी। इसमें सुरक्षा का जिम्मा जिला पुलिस का था।
मैरिज पैलेस के भीतरी हिस्से की जिम्मेदारी CIA Staff की थी। CIA Inspector Sukhbir Singh की ड्यूटी गेट पर थी, जिनकी देखरेख में हवलदार जसकरन सिंह, हवलदार दर्शन सिंह व सतबीर सिंह भी गेट पर तैनात थे। समारोह में पुलिस कर्मचारियों के लिए अलग से खाने का इंतजाम था। उक्त तीनों मुलाजिम गेट छोड़कर लेडीज संगीत की पार्टी में अंदर चले गए। इसकी पड़ताल शुरू कर दी गई।
यह भी पढ़ें : Compensation to the Families of the Martyred Soldiers – CM चन्नी ने किया ऐलान, शहीद हुए जवानों के परिवारों को सरकार देगी मुआवज़ा
Punjab police Suspension Orders : पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शराब पीने के शक में तीनों मुलाजिमों का मेडिकल कराया गया। इसके नमूने जांच के लिए फेज-चार स्थित Punjab State Forensic Lab में भेजे गए हैं। SSP Navjot Singh ने बताया कि पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। हवलदार जसकरन सिंह, हवलदार दर्शन सिंह व सिपाही सतबीर सिंह को ड्यूटी पर शराब पीने व लापरवाही और CIA Inspector Sukhbir Singh को ड्यूटी में कोताही के आरोप में निलंबित किया गया है।
गेट पर नहीं था कोई, अंदर खिंचा रहे थे फोटो
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों मुलाजिम अचानक गेट से गायब हो गए। इसके बाद प्रोग्राम में किसकी एंट्री हुई, किसी को कुछ पता नहीं। CM की सुरक्षा का भी प्रोटोकॉल है। पता चला है कि तीनों मुलाजिम अंदर फोटो खिंचवा रहे थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------