Punjab Haryana Highcourt Postponed Hearings
मेंशनिंग के बाद ई-फाइलिंग के जरिये की जा सकेंगी याचिकाएं दायर
हाईकोर्ट ने साफ़ कर दिया है कि इस दौरान महत्वपूर्ण मामले की संबंधित बेंच के समक्ष मेंशनिंग की जाएगी अगर याचिका सुनवाई के लिए उपयुक्त पाई गई तो ई-फाइलिंग के जरिये ही याचिका दायर की जाएगी जिसमें कोर्ट फीस भी ऑनलाइन ही जमा की जाएगी और संबंधित दस्तावेज याचिका के साथ संलग्न किए जाएंगे।
रोटेशन पर लें सेवाएं
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी जिला अदालतों और सब-डिवीजन अदालतों में भी अर्जेंट केसों पर सुनवाई किए जाने के हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने इसके लिए सभी डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जजों को निर्देश दिए हैं कि वह इस दौरान अर्जेंट केसों पर सुनवाई के लिए एक या दो एडिशनल सेशन जजों सहित सिविल जज ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट से रोटेशन के आधार पर सेवाएं लें और इसकी व्यवस्था करें। वहीं अन्य स्पोर्टिंग स्टाफ घर से काम करेगा और बिना सेशन जज इजाजत के स्टेशन छोड़ नहीं सकेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------