चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): चालू खरीफ सीजन के दौरान देश में एम.एस.पी. पर फसलों की खरीद जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 4 जनवरी तक देश में 506.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की सरकारी खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 405.10 एल.एम.टी. खरीद हुई थी।
सूत्रों के अनुसार देश में आए कुल धान में अकेले पंजाब (Punjab) ने 202.78 लाख मीट्रिक टन की खरीद कर देश भर में रिकॉर्ड बनाया है। पंजाब (Punjab) ने पिछले साल 2019-20 में 162.33 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था। वहीं इस साल देश भर में करीब 41 फीसदी धान अकेले पंजाब (Punjab)ने ही खरीदा है। इसके अलावा 4 जनवरी तक केंद्र सरकार (central government) ने अपनी नोडल एजैंसियों के माध्यम से 270579.82 मीट्रिक टन मूंग, उड़द, मूंगफली की फली और सोयाबीन की खरीद की है, जिसका तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान में 146969 किसानों को 144469 करोड़ रुपए एम.एस.पी. पर मूल्य मिला है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------