चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): प्रशासन ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने के बाद छोटी मार्केट्स में आर्ड-ईवन का सिस्टम खत्म कर दिया है, जबकि इससे पहले वीकेंड पर बाजार बंद करने के फैसले को वापस ले लिया था। लेकिन प्रशासन के इस काम पर भी भाजपा में क्रेडिट वार शुरू हो गई है। पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता इसका क्रेडिट भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद को दे रहे हैं, हालांकि भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने इस मामले को लेकर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर से भी बात की थी।
बुधवार को प्रशासक के वार रूम में ऑड-ईवन खत्म करने के फैसले के बाद व्यापारी नेता व भाजपा के प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने अध्यक्ष अरुण सूद का धन्यवाद किया। शहर की छोटी मार्केट के प्रतिनिधियों, सेक्टर 19 की पालिका मार्केट के प्रधान नरेश जैन, सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट के प्रधान जसविंदर सिंह नागपाल लाटी, सेक्टर 15 की पटेल मार्केट के प्रधान संजीव कुमार, सेक्टर 41 की कृष्णा मार्केट के प्रधान सुनील जैन व सेक्टर 19 की सदर बाजार मार्केट के प्रधान नरेंद्र सिंह रिंकू ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया हैं। छोटे दुकानदारों को ऑड-ईवन सिस्टम लागू होने से परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
प्रधानों ने यह भी विश्वास दिलाया कि ऑड-ईवन सिस्टम हटाने के बाद भी सभी दुकानदार शारीरिक दूरी और प्रशासन द्वारा दी गई सभी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करेंगे और किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा। इससे पहले वीकेंड खत्म होने पर व्यापार मंडल ने भी अध्यक्ष अरुण सूद का धन्यवाद किया था। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने भी आर्ड-ईवन खत्म करने की मांग की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------