
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लुधियाना, जालंधर और पटियाला में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। कोरोना से ये तीनों सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सभी प्रमुख शहरों में सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए एक एकीकृत प्रबंधन योजना तैयार करने का भी निर्देश दिए ।
मुख्यमंत्री ने मास्क पहनने के अनिवार्य नियम के तहत नए दंड की एक सप्ताह के परीक्षण की भी घोषणा की। इसके तहत मास्क पहनने के नियमों का उल्लंघन करने वालों को मौके पर मास्क पहनकर एक घंटे तक खड़े रहना होगा। मुख्यमंत्री का मानना है कि उल्लंघन करने वालों को इस बात का अहसास कराया जाना जरूरी है क्योंकि ऐसे लोगों की संख्या अब 3.82 लाख को पार कर गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------













