चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : New Suspense in Punjab Congress : पंजाब की राजनीति में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। Charanjit Singh Channi को CM बनाने के बाद भी Punjab Congress को लेकर Suspense जस का तस दिख रहा है। अब नाराज चल रहे Punjab Congress के पूर्व अध्यक्ष Sunil Jakhar ने बुधवार को Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi से मुलाकात की। इतना ही नहीं जाखड़ राहुल-प्रियंका के साथ ही विमान से दिल्ली भी आए हैं। पंजाब में Political Events पर अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले जाखड़ के अचानक राहुल और प्रियंका से मिलने के बाद एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ें : New Chief Secretary of Punjab – CM चन्नी ने सीसैट ट्री विनी महाजन सहित कैप्टन के लगाए 13 ओएसडी हटाए
कैप्टन Amarinder Singh के इस्तीफे के बाद भावी मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में जाखड़ सबसे आगे चल रहे थे। Channi ने इस रेस में बाजी मार ली। इसके बाद Sunil Jakhar ने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। Navjot Singh Sidhu को Punjab Congress का अध्यक्ष बनाने से पहले सुनील जाखड़ ही यह पद संभाल रहे थे। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शिमला से लौटे थे और दोनों बुधवार शाम को चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए एक विमान में सवार हुए। जाखड़ भी इस यात्रा में उनके साथ थे। जाखड़ को शांत कराने के लिए दिल्ली लाया गया है ताकि उनकी बयानबाजी से पार्टी को घाटा न हो। इसके साथ ही उन्हें जल्दी नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। पार्टी के Election Campaign समिति के अध्यक्ष के तौर पर जाखड़ के नाम पर पहले से ही विचार किया जा रहा है।
New Suspense in Punjab Congress : Sunil Jakhar को चन्नी की सरकार में Deputy Chief Minister बनने का भी प्रस्ताव मिला था मगर उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जाखड़ ने सोमवार को पार्टी की वरिष्ठ नेता Ambika Soni पर भी इशारों में निशाना साधा। Ambika Soni ने बयान दिया था कि पंजाब का मुख्यमंत्री कोई सिख नेता ही होना चाहिए। इससे पहले Jakhar ने Harish Rawat के उस बयान की भी आलोचना की थी जिसमें उन्होंने कथित तौर पर यह कहा था कि पंजाब में आगामी चुनाव Sidhu के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बाद में कांग्रेस पार्टी ने स्वयं इस बयान पर सफाई दी थी और कहा था पंजाब में अगला चुनाव चन्नी और सिद्धू दोनों की अगुवाई में लड़ा जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/Fhg5b5YtCXLHvB3Zm4Pc7J
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------