चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Mobile Number for CM Candidate : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में CM का उम्मीदवार घोषित करने से पहले एक और बड़ा दांव खेल दिया है. CM पद का चेहरा घोषित करने के लिए AAP पंजाब के वोटर्स की राय लेगी और इसके लिए पार्टी ने मोबाइल नंबर जारी कर दिया है. AAP के इस दांव से भगवंत मान की उम्मीदवारी पर एक बार फिर से पेंच फंसता हुआ नज़र आ रहा है. AAP ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि फोन कॉल के जरिए आप का CM उम्मीदवार तय होगा.
यह भी पढ़ें : Majithia Was Bail on Conditions – SIT के सामने पेश होने पहुंचे बिक्रम सिंह मजीठिया, इन शर्तों पर मिली थी जमानत
AAP ने 707480-70748 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करने के बाद पूछा जाता है कि AAP का CM का चेहरा कौन होना चाहिए. बीप की आवाज के बाद जिसे भी कॉल करने वाला आप के CM के चेहरे के तौर पर देखना चाहता है उसका नाम लेना पड़ता है. इस नंबर पर की जाने वाली हर कॉल को AAP रिकॉर्ड कर रही है. AAP के इस कदम की वजह से संगरूर से सांसद भगवंत मान की उम्मीदवारी में पेंच जरूर फंस गया है.
Mobile Number for CM Candidate : अभी तक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि AAP के CM का चेहरा बनने की रेस में भगवंत मान सबसे आगे हैं. इतना ही नहीं जब अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब पहुंचने के बाद कहा कि एक हफ्ते के बाद CM के चेहरे से पर्दा हटाया जाएगा, तो ऐसा माना गया कि भगवंत मान का नाम फाइनल हो चुका है. लेकिन अब पार्टी के इस दांव से भगवंत मान को नई चुनौती मिल सकती है. भगवंत मान के समर्थकों की ओर से लगातार AAP पर CM का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------