चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- IT Raid on Ranjeet Bawa : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि पंजाबी गायक रंजीत बावा और उनके खासमखास दोस्त डिप्टी वोहरा के घर पर इनकम टेक्स कि रेड पड़ी है। रेड के दाैरान अधिकारी हर चीज खंगाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Girl Blamed on SHO : लड़की ने SHO पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे सिर पर जूते मारे, प्राइवेट पार्ट भी किया टच
IT Raid on Ranjeet Bawa : पता चला है कि रंजीत बावा के बटाला स्थित ग्रेटर कैलाश वाले बंगले, ज़द्दी गांव वडाला ग्रंथईया, चंडीगद वाली कोठी और डिप्टी वोहरा के घर एक साथ रेड चल रही है। वहीं गायक कंवर ग्रेवाल के ठिकानों पर भी इंकम टैक्स रेड की खबर है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस छापेमारी के दौरान कंवर ग्रेवाल के मोहाली में स्थित ठिकाने को सील कर दिया है। कंवर ग्रेवाल ताज टावर में रहते हैं। NIA ने ये छापेमारी गैंगस्टर और गायकों के बीच के लिंक को लेकर की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------