चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): साल-2020 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके बाद साल-2021 की शुरुआत हो जाएगी। हर व्यक्ति यही अरदास करता है कि नया साल सबकी जिंदगी में खुशियां लेकर आए। इसके साथ ही घूमने-फिरने के लिए लोग छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सरकारी लोगों की नजर भी साल में होने वाली सरकारी छुट्टियों पर रहती है। पंजाब सरकार (Government of Punjab) की ओर से साल-2021 के लिए गजटेड छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि साल-2021 के कौन से महीने में कितनी गजटेड छुट्टियां पड़तीं हैं।
हर महीने के सभी शनिवार और रविवार
जनवरी
20 जनवरी (बुधवार): गुरपर्व श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी
26 जनवरी (मंगलवार): गणतंत्र दिवस
फरवरी
27 फरवरी (शनिवार): जन्म दिवस श्री गुरु रविदास जी
मार्च
11 मार्च (गुरुवार): महाशिवरात्रि 29 मार्च (सोमवार): होली
अप्रैल
2 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
13 अप्रैल (मंगलवार): बैसाखी
14 अप्रैल (बुधवार): जन्म दिन डा. बी.आर. अम्बेडकर
21 अप्रैल (बुधवार): रामनवमी
25 अप्रैल (रविवार): महावीर जयंती
मई
14 मई (शुक्रवार): ईद-उल-फितर 14 मई (शुक्रवार): भगवान परशुराम जयंती
जून
14 जून (सोमवार): शहीदी दिवस श्री गुरु अर्जुन देव जी
24 जून (गुरुवार): कबीर जयंती
जुलाई
21 जुलाई (बुधवार): ईद-उल-जूहा (बकरीद)
अगस्त
15 अगस्त (रविवार): स्वतंत्रता दिवस
30 अगस्त (सोमवार): जन्म अष्टमी
अक्तूबर
2 अक्तूबर (शनिवार): जन्म दिवस महात्मा गांधी जी
7 अक्तूबर (गुरुवार): महाराज अग्रसेन जयंती
15 अक्तूबर (शुक्रवार): दशहरा
20 अक्तूबर (बुधवार): जन्म दिवस महर्षि वाल्मीकि जी
नवंबर
4 नवंबर (गुरुवार): दिवाली
5 नवंबर (शुक्रवार): विश्वकर्मा दिवस 19 नवंबर (शुक्रवार): गुरपर्व श्री गुरु नानक देव जी
दिसंबर
8 दिसंबर (बुधवार): शहीदी दिवस श्री गुरु तेग बहादुर जी
25 दिसंबर (शनिवार): क्रिसमस
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------