चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : Ex Congress Ministers Join BJP : पंजाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे ने कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य में राजकुमार वेरका सहित 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री भाजपा में शामिल हो गए हैं। आज चंडीगढ़ दौरे पर अमित शाह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू को भाजपा में शामिल किया है। अमित शाह ने इन नेताओं के अलावा महिंदर कौर जोश और केवल ढिल्लो ने भी भाजपा जॉइन करवाई है। इसी के साथ भाजपा ने अकाली दल को भी झटका दिया है।
यह भी पढ़ें : New Police Commissioner – शहर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे गुरशरण सिंह संधू, जल्द संभालेंगे पदभार
बठिंडा से अकाली दल नेता रहे सरूप चंद सिंगला ने भी भाजपा जॉइन की है। जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे। आज इन नेताओं की पार्टी जॉइन करने से पहले एक वीडियो भी सामने आई थी। जिसमें यह चारों पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ के साथ नजर आए थे। जिसमें सभी कांग्रेसी मंत्री खुशनुमा मूड़ में नजर आ रहे हैं। सुनील जाखड़ ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी। जिसके बाद वह कांग्रेस को लगातार झटका देने में लग गए हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका दलित नेता हैं। वह पंजाब के माझा इलाके में अमृतसर के रहने वाले हैं। उनका अमृतसर में दबदबा बरकरार है। हालांकि इस बार वह चुनाव हार गए थे।
Ex Congress Ministers Join BJP : गुरप्रीत कांगड़ की बात करें तो वह मालवा से कांग्रेसी दिग्गज नेता हैं। गुरप्रीत कांगड़ पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे हैं। इसी के साथ बलबीर सिद्धू मोहाली से हैं, जबकि शाम सुंदर अरोड़ा दोआबा के रहने वाले है। उनका होशियारपुर में दबदबा बरकरार हैं। वह पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है। असली पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने इशारा किया कि कांग्रेस के कई और दिग्गज भाजपा में शामिल होंगे। चुघ ने कहा कि कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है। आम आदमी पार्टी का काम भी लोग देख रहे हैं। इसलिए पंजाब के भले के लिए लोगों की आस अब भाजपा पर टिकी है। भाजपा उनकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेगी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------