
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) Encounter in Punjab : सेक्टर-32 स्थित सेवक फार्मेसी पर हुई सनसनीखेज फायरिंग के मामले में चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात शूटरों को एनकाउंटर में घायल कर दबोच लिया। यह मुठभेड़ सुबह करीब 6 बजे सेक्टर-39 जिरी मंडी चौक के पास हुई, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों की पहचान राहुल और रॉकी के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को शूटरों की लोकेशन के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में नाकेबंदी कर संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को घायल कर मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है और हथियारों की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।
Encounter in Punjab : रंगदारी की साजिश का खुलासा
पुलिस पहले ही सेक्टर-46 निवासी राहुल बिष्ट को गिरफ्तार कर चुकी है, जो सेक्टर-32 में एक लैबोरेटरी चलाता है। जांच में सामने आया है कि उसी लैब में एक पुलिसकर्मी भी उसका पार्टनर बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन लोगों ने दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलने के लिए सेवक फार्मेसी पर फायरिंग की साजिश रची थी।
घटना के दौरान दुकानदार के बेटे तनीश ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को सुरक्षित रखा और तुरंत परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से एक खाली कारतूस बरामद किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें दो युवक एक्टिवा पर सवार होकर फायरिंग करते और फरार होते नजर आए।
गैंगस्टर कनेक्शन भी आया सामने
जांच में गैंगस्टर एंगल भी उजागर हुआ है। टैक्सी स्टैंड के एक मालिक को 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर साबा गोबिंदगढ़ बताया था और धमकी दी थी कि पैसे न देने पर फार्मेसी जैसी वारदात दोहराई जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल और गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





