नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Metro Commuters Alert : Delhi Metro ने किसान आंदोलन की आशंका के मद्देनजर Yellow Line पर शनिवार को चार घंटे के लिए Three Main Stations बंद रखने का निर्णय लिया है। शनिवार को किसानों के आंदोलन को Seven Months पूरे हो जाएंगे। Delhi और Haryana के बीच Singhu Border के अलावा Tikri और Ghazipur Border पर भी किसान आंदोलन कर रहे हैं। National Capital में भी शनिवार को Protest हो सकता है इसलिए Delhi Metro Rail Corporation और पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा कदम उठाए हैं।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेंगे बंद
Delhi Metro Commuters Alert : DMRC ने शुक्रवार रात को Tweet किया, “Delhi Police के सुझाव पर, सुरक्षा कारणों से, Yellow Line पर Three Metro Stations- University, Civil Lines and Vidhan Sabha, कल (शनिवार) 26.06.2021 को जनता के लिए सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेंगे।” पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी बताया कि Protest की आशंका को देखते हुए DMRC ने कुछ Metro Station Closed रखने का निर्णय लिया है।
Center द्वारा पारित किए गए 3 Farm Laws की वापसी की मांग लेकर किए जा रहे किसान आंदोलन के Seven Months पूरे हो रहे हैं। इसके चलते Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने शनिवार को Yellow Line के Three Main Metro Station-University, Civil Lines and Vidhan Sabha 4 घंटे के लिए बंद रखने का फैंसला लिया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------