चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार फिर सख्ती बरतते हुए रात का कर्फ्यू एक जनवरी तक बढ़ाने और पार्टियों तथा विवाह समारोह में इंडोर लोगों की संख्या सौ तथा आउटडोर ढाई सौ तक सीमित करने के आदेश दिए।
प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 29 हो गई है और चौदह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसी के साथ अब तक कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) की ओर से जारी बुलेटिन में दी गई।
राज्य में अब तक चौंतीस लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिए गए हैं तथा एक लाख 46 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए। राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 549 नए पॉजिटिव मामलों के सामने आने के साथ अब पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख 60 हजार हो गई है तथा सक्रिय मरीज 7286 हो गए हैं।