नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले 98 लाख के पार पहुंच गए हैं. राहत की बात है कि इनमें से 93 लाख लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 30,006 नए COVID-19 मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 98,26,775 हो गई है. बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 442 मरीज़ों की मौत हुई है. देश में अब तक 1,42,628 मरीज़ कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
मंत्रालय के आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 33,494 मरीज़ ठीक हुए हैं. देश में अब तक कुल 93,24,328 मरीज़ कोरोना को हराने में सफल हुए. एक बार फिर रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या अधिक है. इससे, कोरोना के सक्रिय मामलों (Active Corona Cases) में कमी आई है. एक्टिव मामले घटकर 3,59,819 रह गए हैं.
कोरोना से मरीज़ों के उबरने की बात की जाए तो रिकवरी रेट 94.88 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट का यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, एक्टिव मरीज़ अब तक तक सबसे कम 3.66 फीसदी हैं. मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत पर है जबकि पॉजिटिविटी रेट (टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर) 2.81 फीसद है.
टेस्टिंग पर गौर किया जाए तो एक दिन में 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 10,65,176 टेस्ट किए गए हैं. अब तक देश में कुल 15,26,97,399 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले-30,006
अब तक कुल मामले-98,26,775
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 33,494
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 93,24,328
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 442
अब तक हुई कुल मौत- 1,42,628