चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों की संख्या पहले से काफी कम हो गई है। इस महामारी से राज्य के लगभग सभी जिलों को राहत मिलती दिख रही है। मंगलवार को पंजाब में कोरोना वायरस (Corona virus) के 630 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना वायरस (Corona virus) के कारण आज 14 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 152709 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 4821 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज राज्य में कुल 15043 कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 630 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। राज्य में अब तक 3208209 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है।
जिलों में कोरोना रोगियों की संख्या
आज लुधियाना में 118, जालंधर में 85, पटियाला में 34, एस.ए.एस. नगर 129, अमृतसर 47, गुरदासपुर 18, बठिंडा 57, होशियारपुर 30, फिरोजपुर 3, पठानकोट 24, संगरूर 2, कपूरथला 18, फरीदकोट 6, श्री मुक्तसर साहिब 11, फाजिल्का 2, मोगा 9, रोपड़ 18, फतेहगढ़ साहिब 4, बरनाला 0, तरनतारन 2, एस.बी.एस. नगर 3 और मानसा में 10 नए कोरोना रोगियों की पुष्टि की गई है।
राज्य में आज कोरोना के कारण 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें अमृतसर 1, होशियारपुर 1, जालंधर 4, लुधियाना 1, एस.ए.एस. नगर 3, श्री मुक्तसर साहिब 2, पटियाला 1 और रोपड़ में 1 की मौत कोरोना के कारण हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------