चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या पहले से काफी कम हो गई है। इस महामारी से राज्य के लगभग सभी जिलों को राहत मिलती दिख रही है। बुधवार को पंजाब में कोरोना के 785 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना के कारण आज 31 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 148435 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 4684 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज राज्य में कुल 24323 कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिसमें से 785 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राज्य में अब तक 3075865 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है।
जिलों में कोरोना रोगियों की संख्या
आज लुधियाना में 104, जालंधर में 145, पटियाला 110, एस.ए.एस. नगर 138, अमृतसर 62, गुरदासपुर 31, बठिंडा 25, होशियारपुर 26, फिरोजपुर 3, पठानकोट 21, संगरूर 15, कपूरथला 6, फरीदकोट 8, श्री मुक्तसर साहिब 16, फाजिल्का 8, मोगा 2, रोपड़ 20, फतेहगढ़ साहिब 9, बरनाला 4, तरनतारन 1, एस.बी.एस. नगर 17 और मानसा से 17 नए कोरोना रोगियों की पुष्टि की गई है।
वहां, कोरोना के कारण आज राज्य में 31 लोगों की मौत हो गई। बठिंडा 1, फरीदकोट 1, गुरदासपुर 4, होशियारपुर 3, जालंधर 3, लुधियाना 2, मानसा 1, एस.ए.एस. नगर 2, श्री मुक्तसर साहिब 2, एस.बी.एस. नगर 2, पठानकोट 3, पटियाला 1 रोपड़ 4 और संगरूर 2 की मौत कोरोना के कारण हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------