चंडीगढ़ (वीकेंड रिपोर्ट) : CM Orders for Employees & Poor Families : पंजाब के CM Charanjit Singh Channi लगातार पंजाब के हर वर्ग के हितों के लिए काम कर रहे हैं। आज CM Channi ने बड़े फैसले लिए हैं। जिनमें किसानों, कोविड पीड़ित परिवारों तथा सरकारी कर्मचारियों के लिए हितकारी साबित होंगे। पंजाब के CM Channi ने आज Railway Protection Force (RPF) को निर्देश जारी किए हैं कि किसानों द्वारा किए गए प्रोटेस्ट के दौरान जितने भी केस किसानों पर दर्ज किए गए वे त्वरित प्रभाव से रद्द किए जाएं।
यह भी पढ़ें : Deputy CM Raided Police Headquarters – पंजाब के डिप्टी CM सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलिस हेडक्वार्टर में मारा छापा, कर्मचारियों की हाजिरी की चेक
इसके लिए RPF के चेयरमैन को आदेश जारी करके तुरंत केस रद्द करने के निर्देश दे दिए गए हैं। कृषि बिलों को लेकर चल रहे Protest के दौरान किसानों ने पंजाब में कई जगहों पर रेल रोकी। जिस कारण RPF द्वारा किसानों पर केस दर्ज किए गए थे। CM Channi ने केस रद्द करने के निर्देश दिए हैं। किसानों को बड़ी राहत के पश्चात CM Channi ने पंजाब सरकार के कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है।
CM Orders for Employees & Poor Families : CM Channi ने आदेश दिए है कि 1 जनवरी 2004 के बाद नौकरी ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों को भी Family Pension Scheme को भी मंजूरी दे दी है। तीसरा बड़ा फैसला CM Channi ने ये किया है कि जिन लड़कियों ने कोविड महामारी के दौरान अभिभावकों को खोया है, उन्हें आर्शीवाद स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा। उन लड़कियों पर स्कीम के मुताबिक Income Limit का नियम लागू नहीं होगा।